सिवनी-आज 13 मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नई आबकारी नीति के अंतर्गत ई-टेंडर / ई-बिड के माध्यम से देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन के लिए आज कलेक्टोरेट के एन आई सी स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में जिले के सभी शराब ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है ।
सिवनी जिले की 39 देशी व 19 विदेशी मदिरा दुकानों का ठेका एक साल के लिए दिया जाना है। सिवनी जिले की 18 समूहों की कुल 58 शराब दुकानों का मूल्य 1 अरब 37 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है।