काँच फोड़ने वाले सरफिरे की तलाश में जुटी पुलिस
सिवनी- जिला मुख्यालय के वी आई पी जोन अकबर एव शास्त्री वार्ड बारापत्थर में विगत 10 मार्च को कई चौपहिया वाहनों के कांच फुटने से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए है। बता दे की इस क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक सिवनी सहित वर्तमान विधायक सहित भाजपा व काग्रेस के कद्दावर नेताओ का निवास स्थान है ऐसे में घटना को लेकर सवाल खड़े होना लाजमी है
घटना अब कोतवाली पुलिस के लिए चुनोती बन गई है क्योंकि सी सी टी वी फुटेजों में दिख रहा मोटर सायकील सवार सिर फिरा नजर आ रहा है। थाना प्रभारी ए एस आई खेमेद्र जेतवार ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है।