सिवनी: युवा कांग्रेस सिवनी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का “64 वाँ स्थापना दिवस” कार्यक्रम गरिमामय रूप में मनाया गया ,सर्वप्रथम जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि प्रातः 10:00 बजे युवा कांग्रेस ध्वज का ध्वजारोहण कार्यक्रम श्रीमती चित्रलेखा नेताम एवं शांताबाई ससरयाम के द्वारा संपन्न कराया गया.
इसके उपरांत जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर द्वारा युवा कांग्रेस शपथ-अपने देश एवं अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति संकल्पित होने हेतु शपथ उपस्थित सभी को दिलाई गई, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से केवलारी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रजनीश सिंह की विशेष उपस्थिति रही एवं ठाकुर रजनीश सिंह द्वारा भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर सभी लोगों को उद्बोधन के माध्यम से शुभकामनाएं अर्पित की गई.
इसके उपरांत मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर 9 अगस्त आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर “आदिवासी गौरव पर्व” आदिवासी समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को श्याल, श्रीफल एवं पीले गमछे से सम्मानित कर मनाया गया, इसके उपरांत युवा कांग्रेस द्वारा “एक पेड़ भारत के भविष्य के लिए” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया.
जिला युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मैं विशेष रूप से जिला संगठन मंत्री पंकज शर्मा , जिला महामंत्री बृजेश सिंह लालू बघेल ,श्री अतुल मालू , नरेश मरावी , श्री मोहन चंदेल जी, श्री विनोद यादव ,श्री अनीश खान , विष्णु करोसिया , श्री देवी सिंह चौहान , श्री तेज सिंह रघुवंशी, श्री मनोज राहंगडाले ,श्रीमती गीता ठाकुर , राहुल उईके, हर्षित बघेल सिवनी, सुरेंद्र साहू केवलारी, तबरेज पटेल, विपिन यादव ,शक्ति जडेजा, सुनील पंचेश्वर सरपंच, अभिलाष गोलू मालवीय पार्षद, आकाश जांगड़े,के के इनवाती ,अभिषेक राजपूत,लक्की बघेल धनोरा, नरेश नामदेव,ओम उपाध्याय, आदित्य मोंटू भूरा, प्रवेश भालोटिया, सुरेश परते, विजय उईके अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस,इमरान खान भीमगढ़,राजेश माना ठाकुर, सेवादल टिकेंद्र देशमुख, सेवादल जय प्रकाश यादव, दिलीप राहंगडाले, विनोद नामदेव ,तरुण हरिनखेडे, हुकुमचंद सनोडिय, फैसल खान, सुमित मिश्रा, दयालु मरकाम एवं सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति में गरिमामय में कार्यक्रम संपन्न हुआ!