सिवनी- केवलारी विकास खंड के सकरी ग्राम पंचायत में स्थित हिर्री नदी से पंचायत द्वारा रेत निकालने की अनुमति दी जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम के सरपंच और सचिव द्वारा मनमर्जी कर हिर्री नदी से रेत निकालने की अनुमति दी जा रही है रोजाना बड़ी मात्रा में मशीनों के माध्यम से रेत निकाल कर बेची जा रही है।क्षेत्र के सेंकडो किसानों ने इसका विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच जिला कलेक्टर को शिकायत की है।
ग्राम वासियों ने सरपंच,सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत में ग्राम सभा भी नही ली गई मनमर्जी से फैसला लिया गया इस बात का जब विरोध गांव के लोगो द्वारा किया गया तब आननफानन में बैठक ली गई लेकिन सरपंच और सचिव ने द्वारा हम लोगो की उपेक्षा भी की गई।
साथ ही पंचायत के सभी काम सचिव और सरपंच मनमर्जी से करते है।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस तरह रेत के अवैध उत्खनन में रोक लगाई जाए तथा सरपंच,सचिव पर कार्यवाही की जाए साथ ही इनके द्वारा किये गए सभी कार्यो की जांच भी की जाए।