सिवनी । सिवनी के प्राईवेट बस स्टैण्ड क्षेत्र में खड़ी एक बस में हेल्पर की मौत हो गयी। हार्ट अटैक के चलते हेल्पर की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयंत ट्रेवल्स की बस क्रमाँक एमएच 40 बीएल 1462 में डूण्डा सिवनी निवासी रामराज (60) पिता फागाजी टेमरे हेल्पर का काम किया करता था।
रामराज बीती रात बस में सो रहा था जिसके बाद गुरूवार की सुबह जब बस का दरवाजा नहीं खुला तब किसी के द्वारा जब बस में जाकर देखा गया तो रामराज निढाल पड़ा हुआ था।
रामराज को तुरंत जिला चिकित्सालय परीक्षण के लिये पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।