WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
- Advertisement -
सिवनी-आज दिनांक 4 अप्रैल को तहसील बरघाट के पटवारियों के द्वारा गत दिनों मुंडापार में हुई बाइक व पिकअप में हुई टक्कर में गंभीर घायल खमरिया पंचायत का मेट दिनेश हरड़े के उपचार हेतु मु.का.अधि.जनपद पंचायत बरघाट सुश्री मोनिका झारिया को 15000 रुपए की सहायता राशि दी गई।इस मौके पर पटवारी अनूप मिश्रा ,पारस ठाकुर, बैजनाथ साहू , नरेंद्र साहू, मोतीराम परते, विपुल बरमैया, मेहताब सिंह राहंगडाले, बलराम गजभिए, विनोद इनवाती, एवं अनिता मर्सकोले तथा जनपद बरघाट के कर्मचारी विवेकानंद गार्वे उपस्थित थे।