$ 300 मिलियन के मास्टरमाइंड बिटकॉइन घोटाले के मामले में अमित भारद्वाज को बैंकाक में गिरफ्तार किया गया
मुंबई: महाराष्ट्र में बिटकॉइन (Bitcoin) के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि गेनबिटकॉइन वेबसाइट के जरिए चलाई गई बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम की जांच होगी। गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल के मुताबिक इस मामले में गेनबिटकॉइन वेबसाइट (GainBitcoin) के फाउंडर अमित भारद्वाज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से जुड़ा एक केस नांदेड़ के पुलिस स्टेशन में 24 जनवरी 2018 को फाइल किया गया है। वो इस मामले पर राहुल कुल के कॉलिंग अटेंशन नोटिस पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारद्वाज और उसके साथियो नें मुंबई, पुणे, नांदेड़, कोल्हापुर और अन्य जगह पर लोगों से 2 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है।
6 करोड़ की संपत्ति जब्त
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी भारद्वाज देश छोड़कर भाग चुका है उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। एक और आरोपी अमोल कुमार थोंबाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं 2 दूसरे आरोपी बालाजी पांचाल और राजू मोटेवार फरार हैं। हालांकि मामले के जानकार सूत्रों ने टाइम्स नाउ हिंदी को जानकारी दी की ये धोखाधड़ी 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की नहीं है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के बैंक अकाउंट सील कर दिया है साथ ही 6 करोड़ रुपए की जब्ती भी की। बीजेपी के एमएलए अशीष शेलार ने कहा कि नांदेड़ और दूसरे स्थानों पर ज्यादा रिटर्न के नाम पर बिटकॉइन में निवेश करवाया जा रहा है। मामला उठाने वाले कुल ने कहा कि मेरे अनुमान के मुताबिक हजारों निवेशकों के 2 हजार करोड़ रुपए अटक गए हैं। कंपनी के डायरेक्टरों ने भी अपने निवेशकों का पैसा अपने खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक अमित भारद्वाज कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय में एमएलएम कंपनी की लिस्ट में नॉर्टन सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी भी लिस्ट करवा रखी है।
आप क्या करें
डारेक्ट सेलिंग-एमएलएम पॉलिसी एक्सपर्ट प्रांजल आर डेनियल के मुताबिक अगर आपको कोई इस तरह का लालच देता है तो पूरी छानबीन करनी चाहिए। डेनियल के मुताबिक ज्यादा रिटर्न के चक्कर में न पड़ें। अगर कोई ज्यादा रिटर्न का लालच देकर आपसे निवेश करने का कहता है आप इन बातों का ध्यान रखें
– निवेश करवाने वाले को किसी तरह की मान्यता है या नहीं
-अगर मान्यता है तो किस सरकारी विभाग से मान्यता मिली है
-उस स्कीम का पूरा इतिहास क्या है
-वो ज्यादा रिटर्न किस आधार पर देगा
-कंपनी का बैकग्राउंड क्या है
डेनियल के मुताबिक बहुत से लोग इस तरह की स्कीमों में दोस्त, रिस्तेदारों के जरिए निवेश करवाते हैं। इस कारण कई लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते हैं क्योंकि इससे उनके नजदीकी लोगों को दिक्कत होगी।