Home » सिवनी » गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष ग्राम सभायें

गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष ग्राम सभायें

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, January 22, 2018 12:53 PM

Google News
Follow Us

सिवनी 21 जनवरी 18/मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का त्रैमासिक आयोजन करना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में 26 जनवरी 2018 गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।

गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभा में पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रगतिरत कार्यों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा होगी। प्रदेश के जो ग्राम खुले में शौच मुक्त घोषित किये गये हैं, उनको कचरा- मुक्त, कीचड़- मुक्त ग्राम के रूप में विकसित किये जाने पर चर्चा की जायेगी। ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत के अनिवार्य करों के करारोपण एवं वसूली की प्रगति पर भी बात होगी। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरण की समीक्षा और आंगनबाड़ी में पोषण आहार वितरण पर भी ग्राम सभा की बैठक में चर्चा की जायेगी।

ग्राम सभा में मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले मादक पदार्थों के दुष्परिणाम पर चर्चा होगी। साथ ही मद्य निषेध के लिए वातावरण तैयार करने की रणनीति बनाई जायेगी। विशेष ग्राम सभा में राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के बारे में भी बात होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment