- Advertisement -
सिवनी – नगर के पिंजारी मोहल्ला निवासी गौस मोहम्मद (28) पिता मरहूम करीम खान ने बताया है कि काले रंग का जायलो वाहन क्रमाँक एमपी 28 बीडी 1849 को जुनैद सानी ने शनिवार की रात में लगभग डेढ़ बजे अपने घर के सामने खड़ा किया था।
उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग ग्यारह बजे उन्होंने देखा कि उक्त वाहन अपने निर्धारित स्थान पर नहीं था .
- Advertisement -
वाहन मालिक की सूचना पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है।
- Advertisement -
Recent Comments