सिवनी- हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में आज 18 मार्च हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर विशाल चौपहिया व पैदल रैली बडे मिशन स्कूल से आरभ हुईं,
गांधी चौक,नेहरु रोड से दुर्गा चौक होते हुए मठ तालाब से छिंदवाड़ा चौक से महावीर मढिया,नपा चौक होते हुए बस स्टैंड से जनपद सिवनी से मुड़कर पुनः मिशन स्कूल जा कर सम्पन हो गई।
रैली के प्रमुख आयोजक मयूर दुबे,तेजसर्वि उपाध्यय,आशु कौशल ,शुभम बघेल ,धनराज माना ठाकुर,उमाकांत पटेल थे वही रैली में विभन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ,युवा वर्ग,सहित बालक शामिल हुए।