सिवनी -जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड धनौरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलवारा में गत 17 मार्च को शासकीय प्राथमिक शाला की कक्षा पांचवी की एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के ही एक शिक्षक ने दुष्कर्म किया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुये धनौरा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि गत 17 मार्च को सुनवारा चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलवारा के शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा पांचवी की नाबालिक 12 वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक पन्नालाल मरावी द्वारा स्कूल के किचन में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस घंसौर श्रीमति भावना मरावी ने जानकारी दी कि इस घटनाक्रम को लेकर जांच की जाकर प्रकरण थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376(2),(बी, एफ, आई, एन) 342, 506, पास्को एक्ट की धारा 3, 4, 5 (एफ), 5 (सी), 5 (एल) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी शिक्षक पन्नालाल मरावी को गिरफ्तार किया गया है। आज पुलिस द्वारा विवेचना उपरांत आरोपी शिक्षक को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
नाबालिग छात्रा के दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
Published on: