सिवनी-आज 10 मई रात्रि 07.30 बजे सब्जी बाजार सिवनी में मुखबिर सूचना पर रेड कर (1) हफ़ीज़ पिता याकूब कुरैशी, 34 वर्ष, भगत सिंह वार्ड, सिवनी, (2) आलम पिता खलील खान, 30 वर्ष, बुधवारी सब्जी मंडी, सिवनी, (3) राशिद पिता मोहम्मद जहीर, 22 वर्ष, टिग्गा मोहल्ला, सिवनी, (4) मुन्ना निसार पिता इसराइल निसार, 53 वर्ष, भगत सिंह वार्ड, सिवनी, (5) अंसार पिता इसराइल खान, 54 वर्ष, भगत सिंह वार्ड, सिवनी, (6) मुन्ना उर्फ इसराइल पिता याकूब, 45 वर्ष, गांधी वार्ड, सिवनी को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 552 ताश पत्ती तथा 20,350/- रुपये नकदी जप्त किये गए है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।