सिवनी– जिले की बंडोल थाना पुलिस द्वारा प्रभारी दिलीप पंचेव्सर के मार्गदर्शन में 2012 से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नदीम पिता हमीद खान मुसलमान ऊंट खाना छिंदवाड़ा वर्ष 2012 से फरार स्थाई वारंटी को आरक्षक 113 सुधीर भैया एवं 148 सुनील डेहरिया के द्वारा छिंदवाड़ा से पकड़ा गया
ऊक्त वारंटी नदीम खान गौ कशी का आरोपी है जो घटना के समय ट्रक चलाते पकड़ा गया था।
धराया फरार वारंटी
Published on: