सिवनी । कान्हीवाड़ा थानांतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़िता के द्वारा अपने ही एक रिश्तेदार पर दो साल तक उसके साथ जबर्दस्ती के आरोप लगाये गये हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के कामता निवासी केशव यादव (28) पिता किशन लाल यादव के द्वारा 2017 से जनवरी 2019 तक आवेदिका के साथ जान से मारने की धमकी देकर नाजायज संबंध बनाये गये।
सूत्रों की मानें तो उक्त विवाहिता का आरोप था कि उसके विवाह के बाद भी उसके करीबी रिश्तेदार केशव के द्वारा लगातार उसे जान से मारने की धमकी दी जाकर उसके साथ जबर्दस्ती की जाती रही। 21 जून को केशव उक्त महिला से छपारा बस स्टैण्ड में मिला और इस बात को उक्त महिला के पति के द्वारा देख लिया गया। इसके बाद पति के द्वारा पूछे जाने पर उसने पूरी बात बता दी जिसके बाद इसकी शिकायत कान्हीवाड़ा थाने में दर्ज करा दी गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा धारा 376, 376(02) एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।