झारखंड (अंकित तिवारी) अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए : – झाविमो किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर , 7 दिन के अंदर हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो बाध्य होकर 02-07- 2019 को फैक्टरी के समक्ष एक दिवसीय धरना : – बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ब्रह्मपुत्र मेटालिक प्रा0 लि0 कमता गोला में दिनांक 5 /6 /2019 को विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सात सुत्री मांग पत्र प्रबंधक महोदय को दिया गया था ।
जिसपर 15 दिन का समय दिया गया था ,लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त समस्याओं को लेकर अभी तक कोई भी पहल नहीं किया गया है । जिसके कारण क्षेत्र के किसान एवं आम जनता रोष में है ।
अगर 7 दिन के अंदर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो बाध्य होकर 2/7/ 2019 को फैक्ट्री के समक्ष एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे ! जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधक महोदय को होगी ।
संलग्न : -जिसमें पूर्व में दिए गए मांग पत्र की छाया प्रति लगी हुई ,जिसमें प्रतिलिपि माननीय श्री बाबूलाल मरांडी जी झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष, झाविमो जिला अध्यक्ष रामगढ़ , उपायुक्त महोदय रामगढ़ , जिला अधीक्षक रामगढ़ , अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ , झाविमो प्रखंड अध्यक्ष गोला , प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला , थाना प्रभारी गोला अन्य पदाधिकारी को प्रतिलिपि दिया गया है। मौके पर झाविमो किसान मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष बीपिन कुमार महतो, प्रखण्ड सचिव धीरन महतो, अजय मुण्डा इत्यादि उपस्थिति हुए।