सिवनी // कल दिनांक 25 दिसंबर 2018 को शाम करीब 7:30 बजे छिंदवाड़ा चौक के पास अपनी जीप से जा रहे फायर बिग्रेड के चालक मनोज चौरसिया को रोककर बेसबाल के डंडे और चाकू से मारपीट करने वाले आरोपी सत्यम चौरसिया और उसके साथियों को कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । सत्यम चौरसिया पिता लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया उम्र 22 साल निवासी मंगली पेठ फायर बिग्रेड सिवनी में उसी फायर गाड़ी में हेल्पर का काम करता है जिसमें मनोज चौरसिया ड्राइवरी करता है ।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर सत्यम चौरसिया ने बताया कि विगत 3 माह से मनोज चौरसिया से प्रताड़ित चल रहा था जो बार बार उसकी ड्यूटी बदल देता था, और गैरहाजिरी भी डलवा देता था, इसी बात से परेशान होकर उसने अपने साथियों करण भलावी पिता मारुति लाल गुलाबी उम्र 23 साल निवासी मंगली पेठ एवं छोटू उर्फ मुकेश मरकाम पिता राजकुमार मरकाम उम्र 20 साल निवासी मंगलीपेठ के साथ मिलकर कल छिंदवाड़ा चौक के पास मनोज चौरसिया के साथ मारपीट की। आरोपियों को धारा 324 , 323 , 341 , 294, 506 , 34 भारतीय दंड विधान और 25 आर्म्स एक्ट में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।