सिवनी- पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती जघेला,व राजेश त्रिवेदी के वार्ड कस्तूरबा वार्ड में एफ सी आई मार्ग कुछ तकनीकी विवादों के कारण डामरीकरत नही हो पाया था,
लेकिन अब नपाध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला के कार्यकाल में इस मार्ग को डामरीकृत कराने के लिये नपा सिवनी द्वारा 19 लाख 30 हजारकी लागत से निविदा आमत्रित की गई है।
जिसके बाद अब ऊक्त सड़क के पक्की होने के सभी रास्ते खुल गए है।