सिवनी : जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम नवीन सब्जी मंडी प्रांगण सिवनी में 10 जून 2018 को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनांतर्गत (रबी 2017-18 रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19) में उपार्जित गेहूँ पर रूपयें 265 प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा कराने हेतु जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनांतर्गत रबी 2017-18 (रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19) में जिले के किसानों को सीधे बैंक खातों में आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषक संगोष्ठी, मुख्यमंत्री जी के जबलपुर महासम्मेलन में उदबोधन का सीधा प्रसारण दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक कृषकों को एलईडी के माध्यम से दिखाया एवं सुनाया जाएगा। कृषि विशेषज्ञों द्वारा खरीफ फसलों एवं संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषकों से सीधा संवाद किया जाएगा एवं वन टू वन किसानों से चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार) लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।