सिवनी बबरिया रोड में विस्फोटक (डायनामाइट) से उड़ाया भू माफिया का भवन

0
3222

सिवनी : मंगलवार को डायनामाईट से बबरिया रोड पर मानेगाँव तिराहे पर बने पाराशर भवन को विस्फोटक से उड़ाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया । विस्फोटक (सडायनामाईट से) के लिये रामकृष्ण पारिकर सहित विशेष दस्ता बैतूल से सिवनी पहुँच चुका था, जिसने मौके का मुआयना कर लिया गया था ।

भू माफियाओ पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए आज जिला प्रशासन द्वारा जिले में विस्फोटक से भू माफियाओ की बिल्डिंग पर कार्यवाही की गई । । इसी तरह सोमवार को कटंगी नाका रोड पर दो घरों के सामने और पीछे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद, दस्ते के द्वारा बबरिया रोड की ओर रूख किया गया।

इसके बाद भू माफिया दल ने मानेगाँव तिराहे पर बने एक भवन जिसे पूर्व में जेसीबी के पंजे से तोड़ा गया था एवं भवन स्वामी को इसे जमींदोज करने के लिये समय भी दिया गया था, का मुआयना किया। इस दौरान अमले ने पाया कि भवन स्वामी के द्वारा इस भवन को नहीं तोड़ा गया है।

बताया जाता है कि इसके बाद अमले के द्वारा भवन की एक बार फिर नापजोख की गयी। इस दौरान अधिकारियों के बीच चल रहीं चर्चाओं के अनुसार इस भवन को अगर जेसीबी या अन्य किसी मशीन से धवस्त किया जाता है तो मशीन को नुकसान पहुँचने के साथ ही साथ मलबा आसपास के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर सकता है।

इधर, सूत्रों ने बताया कि मानेगाँव तिराहे पर अतिक्रमण कर भू माफिया द्वारा बनाये गये भवन को जमींदोज करने के लिये विस्फोटक का प्रयोग किया गया है । इसके लिये विशेषज्ञों का दल सिवनी पहुँच चुका था । प्रशासन मंगलवार को इस संबंध में कार्यवाही को अंजाम दिया ।

सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक से भवन उड़ाने वाले विशेषज्ञों के द्वारा भवन के कॉलम्स में विस्फोटक बांधा गया , और आस पास के सभी मकानों को खाली करवाया भी गया था ताकि भवन से किसी तरह के कंकड़ पत्थर आदि हवा में उड़कर किसी को क्षतिग्रस्त न कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here