RBI Recruitment 2020 – भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2020

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

rbi-jobs-2019-926-assistant-vacancies-for-any-graduate-

RBI Assistant Recruitment 2020 भारतीय रिजर्व बैंक ने सहायक (Assistant) RBI Assistant Notification 2020 के 926 पदों के लिए भर्ती हैं | यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है, भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन 16 जनवरी 2020 के पहले तक आवेदन कर सकता है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस RBI Assistant Vacancy 2020 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं | For Android App : Click Here

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी  khabarsatta.comके इस पोस्ट में दी गयी है | khabarsatta.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है | अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.khabarsatta.com पर विजिट करें |

RBI Assistant Recruitment 2020

RBI Recruitment 2020
भर्ती से सम्बंधित जानकारी 

विभाग का नामभारतीय रिजर्व बैंक
पद का नामसहायक (Assistant)
पद संख्याकुल 926 पद
नौकरी का प्रकारGovt Job

Educational Qualifications

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस RBI Assistant Vacancy 2020 में आवेदक के पास स्नातक होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |

Number Of Posts

पद संख्या – कुल 926 पद (Reserve Bank of India)

Age Limits

आयु सीमा  – इस RBI Assistant Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे । 

Exam Fee / Application Fee

परीक्षा शुल्क – इस Reserve Bank of India Assistant Online Form 2020 के लिए आवेदन का अनारक्षित (GEN/OBC) 450/- रूपये तथा आरक्षित (SC/ST) 50/- रूपये का शुल्क देना होगा। फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे |

Selection Process

चयन प्रक्रिया – इस RBI Assistant Notification 2020 के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam), मुख्य परीक्षा (Main Examination) प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Salary

सैलरी – इस भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2020 में सैलरी नोटिफिकेशन के अनुसार 14,650 – 34,990/- रूपये प्रतिमाह दी जाएगी ! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

Job Location

नौकरी करने का स्थान –   पुरे भारत में कही भी

RBI Assistant Notification 2020

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)23 दिसम्बर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date)16 जनवरी 2020

How To Apply

आवदेन कैसे करे – इस RBIअसिस्टेंट भर्ती 2020 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है | 

RBI Assistant Vacancy 2020

महत्वपूर्ण लिंक्स 
ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण नोटिस–   RBI  Recruitment 2020 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस Application Fee और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है |

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment