Home » सिवनी » पिछले वर्ष से बेहतर रहे परीक्षा परिणाम

पिछले वर्ष से बेहतर रहे परीक्षा परिणाम

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, May 14, 2018 3:44 PM

Google News
Follow Us

कलेक्टर ने कहा सयुक्त प्रयास का है नतीजा

सिवनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2018 परिणाम दिनांक 14 मई को प्रात: 11:15 बजे घोषित किया गया है, प्रदेश का हाईस्कूल परीक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 66.84 प्रतिशत रहा है, जबलपुर संभाग में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सिवनी जिले की स्थिति क्रमश: द्वितीय स्थान पर रही है, जबकि विगत वर्ष यह जिला जबलपुर संभाग में छटवें स्थान पर था, विगत वर्ष की अपेक्षा वर्ष 2018 के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में इस जिले में 20.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।

हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिवनी जिले में कुल 11322 विद्यार्थी दर्ज थे, जहां 11271 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये। आज घोषित हुये परीक्षा परिणामों में प्रथम श्रेणी में 5312, द्वितीय श्रेणी में 3603, तृतीय श्रेणी में 226 विद्यार्थी आये हैं। इस तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 9141 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये तथा 1305 को पूरक आई है, इस तरह कक्षा बारहवीं का कुल 81.12 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

मंडल द्वारा जारी प्रदेशस्तरीय टॉप-10 सूची में शास. उ. मा. वि. की कु . निकिता पिता रामप्रसाद के द्वारा 600 में से 487 अंक प्राप्त करने के कारण नवमा स्थान प्राप्त करने एवं मॉडल उ.मा.वि. लखनादौन के मोहित पिता गणेशला डेहरिया ने 600 में से 486 अंक प्राप्त कर दसवा स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. भोपाल के द्वारा दिनांक 14 मई को प्रात: 8:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर सम्मानित किया गया है।

मंडल मुख्यालय भोपाल से जारी हाईस्कूल की जिला स्तरीय टॉप-3 सूची में क्रमश: कु. प्रियांशी पिता नरेश, शा.हाई स्कूल क. उगली, कु. राशि पिता राजेंद्र कुमार, शास. हाईस्कूल घूरवाड़ा केवलारी प्रियांशु पिता मनोज सनोडिया, शास. हाईस्कूल चावड़ी कु. स्वाती संतोष बघेल एवं कु. खुशी पिता संतोष विश्वकर्मा, शास. उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी एवं कु. भावना पिता सतेंद्र, शा. उ.मा.वि.पांडिया छपारा तथा पुनीत कुमार पिता झामसिंह, शा.उ.मा.वि. खैररांजी, जिला सिवनी ने सम्मिलित इस जिले को गौरांवित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी. लाल ने जानकारी दी कि हाई स्कूल परीक्षा में कुल 15795 विद्यार्थी दर्ज थे जिसमें से 15677 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और आज आये परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में 5354, द्वितीय श्रेणी में 4814 तथा तृतीय श्रेणी में 994 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये है। इस तरह कुल सिवनी जिले से 11162 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये जो कि जिले के परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 71.25 रहा है।

हाईस्कूल, हायरसेकेंडरी कक्षा के परीक्षा परिणाम पर गोपालचंद्र डाड कलेक्टर द्वारा सभी छात्र-छाक्षओं को शुभकामनायें प्रेषित की गई है, उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं की सभी ने अपने-अपने प्रयास अनुसार परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम में यदि कोई विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो जाये या उसे अपेक्षा अनुसार कम अंक प्राप्त हुये हो तो उन्हें हताश नहीं होना चाहिये बल्कि भविष्य में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिये सतत प्रयास जारी रखने चाहिये।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment