सिवनी -कोतवाली पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। हालांकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की बोलेरो वाहन पावर ग्रिड की ओर जा रही थी।पुलिस ने घेराबंदी कर मंडी रोड पर बोलेरो को रोका लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
कोतवाली सिवनी प्रभारी अरविन्द जैन ने बतया की वाहन सवार ग्राम सिमिरिया के पास छोड़ कर भाग गये थे,वाहन की तलाश की गई तो उसमें 153 लीटर अंग्रेजी शराब से भरी पेटियां मिली ,जिसकी बाजार में कीमत लगभग 75 हज़ार बताई गई हे।
पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। इस वाहन को पकड़ने में ऐ एस आई एस के गेडाम,आरक्षक अभिराज ठाकुर,परवेज खान,मनीराम का सहयोग रहा। संभावना है कि स्थानी ठेकेदार शराब को अवैध रूप से गांव-गांव में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।