Home » सिवनी » वाहन चोर गिरफ्तार

वाहन चोर गिरफ्तार

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, July 10, 2018 8:35 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- जिले के सिवनी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की रोकथाम हेतु कार्यवाही के दौरान अंकित पिता अशोक साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी- कान्हीवाड़ा, हाल मुकाम- बिठली, थाना-डूंडा सिवनी को पकड़ा गया। उक्त आरोपी अंकित साहू के द्वारा सिवनी शहर से चोरी की गई मोटरसाइकिल MP22MF4702 आरोपी के कब्जे से वाहन चेकिंग के दौरान बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ पर उसके घर से भी चोरी की अन्य मोटरसाइकिल क्रमांक MP22MD0198 बरामद की गई है। उक्त वाहन चोरी की बरामदगी में निरीक्षक अमित दाणी, उप निरी अजय उइके, सउनि सिंगमारे, आर. सुधीर, परवेज, अभिराज, मनीराम की प्रमुख भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment