सिवनी- जिले के धनोरा थाना अंतर्गत एक ऐसी घटना सामने आई है जहाँ ह्रदय विदारक द्रश्य देखा गया, दरअसल ग्राम आमानाला निवासी महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था, जिसे परिजनों ने सामुदायिक सव्यथा केन्द्र में दफनाया गया । बाद में आवारा कुत्तों ने कब्र में से शिशु का शव निकालकर सड़क पर खाना शुरू किया,जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पुनः कब्र में दफना दिया है।

