Home » सिवनी » अपना मत जरूर दे जिले को खेल मैदान की ज्यादा जरूरत है? या फिर विधि महाविधालय की ?

अपना मत जरूर दे जिले को खेल मैदान की ज्यादा जरूरत है? या फिर विधि महाविधालय की ?

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, August 2, 2018 12:19 AM

Google News
Follow Us

सिवनी- जिला मुख्यालय के भेरोगज में सचालित उतकर्स्ट विद्यायल के समीप पडी खाली भूमि पर प्रदेश सरकार द्वारा विधि महा विद्यायल का निर्माण करने हेतू करीब 90 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

जिसके बाद ऊक्त कार्य हेतु भूमिपूजन भी प्रभारी मंत्री शरद जैन सहित विधायक सिवनी मुनमून रॉय सहित नेताओं द्वारा किया जा चूका है।

लेकिन विद्यायल के पालक शिक्षक संघ की अध्यछ के द्वारा खेल मैदान को खत्म कर महा विद्यायल निर्माण के खिलाफ एक याचिका माननीय जबलपुर हाई कोर्ट में लगाई गईं जिसके बाद न्यायालय द्वारा आगामी सुनवाई तक निर्माण कार्य आरभ नही करने के निर्देश दिये गये है।

सवाल यह है कि इस आदेश के बाद सरकार से स्वीकृत हो चुकी राशि का उपयोग जिले में नही हो पा रहा है जिससे आशका यह है कि कहि ये राशि किसी ओर अन्य जिले को न दे दी जाये।।

आम जनता तय करे की क्या मैदान बचाने के नाम विधि महा विधि महाविधायल की सौगात जिले से छीन जाना सही है या गलत ? अपना मत आप मोबाईल नम्बर 7748955307 पर वट्सप के माध्यम से भी नाम .पता सहित द्दे सकते हैं।

Sorry, there are no polls available at the moment.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment