डिजिटल विरोध

SHUBHAM SHARMA
1 Min Read

सिवनी/ई- गवर्नेंस कर्मचारियो द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन कर *डिजिटल विरोध* दर्ज कराते हुए VC का वहिष्कार किया

ई-गवर्नेंस म.प्र,

विभाग द्वारा भोपाल से आयोजित VC में ई-गवर्नेंस कर्मचारियो की समस्याओं की अनदेखी, और बार बार अवगत कराने पर भी समस्याओं पर विचार न करने और उक्त विंदु को VC के एजेंडे में शामिल न करने के कारण प्रदेश की एकमात्र डिजिटल टीम ई गवर्नेंस के अधिकारी/ कर्मचारीयो द्वारा VC में शामिल न होते हुए सविनय अवज्ञा आंदोलन किया है और VC का वहिष्कार किया गया ।

इस संबंध में ई-गवर्नेंस कर्मचारी संघ द्वारा विभाग को पूर्व में पत्र लिखकर वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रथम 1 घण्टे में समस्यायों के निराकरण एवम चर्चा करने हेतु निवेदन किया था किन्तु फिर भी विभाग द्वारा इसे संज्ञान में नहीं लिया गया

, VC में सभी जिलों से कोई भी कर्मचारी या अधिकारी शामिल नहीं हुए ।नेशनल इनफार्मेशन सेंटर से 2 .30 घण्टे के लिए आयोजित VC महज 30 मिनट में समाप्त करनी पढ़ी।

Share This Article
Follow:
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *