मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिवनी श्री स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा बताया गया कि एस.एस.सी.आई. संस्था के प्रतिनिधी द्वारा सिवनी जिले की जनपद पंचायतों में सुरक्षा गार्ड की भर्ती हेतु अपना प्रस्ताव प्राप्त हुआ था जिसके अंतर्गत भर्ती के शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद पंचायत कुरई में दिनांक 19.02.18, जनपद लखनादौन में दिनांक 20.02.18, जनपद केवलारी में दिनांक 21.02.18, जनपद घंसौर में दिनांक 22.02.18, जनपद बरघाट में दिनांक 23.02.18, जनपद छपारा में दिनांक 24.02.18 एवं जनपद सिवनी में दिनांक 25.02.18, आयोजित किये जायेगें। शिविर संबंधित जनपद पंचायतों में निर्धारित दिनांक को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा।
उक्त कार्यक्रम हेतु ऐसे युवक जिनकी आयु 20 से 35 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी. हो एवं शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण हैं, सम्मिलित हो सकते हैं। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 200/- रू. (चयनित होने के पश्चात्) एवं चयनित युवकों को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित लगभग 7500/- रू. है, जिसका भुगतान चयनित युवकों को स्वयं करना होगा। जनपद पंचायत क्षेत्र के इच्छुक युवक जो उपरोक्तानुसार निर्धारित योग्यता रखते उनका पंजीयन शिविर के दौरान ही संबंधित जनपद पंचायत के कार्यालय में किया जावेगा।
Recent Comments