एम.पी. सरकार भी कर रही है विचार
भोपाल- आगामी विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मध्यम व निम्न वर्ग के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये 10 सितम्बर को कांग्रेस के भारत बंद के आह्वान से एक दिन पहले रविवार 9 सितम्बर को राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को चार-tvचार प्रतिशत कम करने की घोषणा की। इससे राज्य में पेट्रोल व डीजल ढाई रुपये प्रति लीटर तक सस्ता होगा।
इसके तहत राज्य में वैट पेट्रोल पर 30 से घटाकर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है। उधर तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है की राज्य में पिछले साल पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिए गए थे। लेकिन राज्य सरकार बढ़ती महंगाई के मद्देनजर आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में वैट कम करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार से बात करेगी।

