Home » सिवनी » देरी से सही पर राहत भरी खबर- आख़िर जाग गयी नगर पालिका

देरी से सही पर राहत भरी खबर- आख़िर जाग गयी नगर पालिका

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, December 31, 2017 8:28 PM

Google News
Follow Us

सिवनी–आज नगर पालिका सिबनी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में अर्ध रात्रि में यात्रियों एवं वाहन चालकों को ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई यह स्थान है जिला चिकित्सालय रैन बसेरा एवं ऑटो रिक्शा स्टैंड एवं हनुमान मंदिर के पास बस स्टैंड में सरकारी एवं प्राइवेट बस स्टैंड यातायात थाने के सामने लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास छिंदवाड़ा चौक कटंगी नाका डूंडा सिवनी बरघाट नाका शुक्रवारी काली चौक विश्वकर्मा मंदिर महावीर मंदिर शिव मंदिर एवं विभिन्न स्थानों में रिक्शा स्टैंड ऑटो रिक्शा स्टैंड एवं थाने में एवं जहां-जहां पुलिस व्यवस्था है रात्रि के समय गश्त के दौरान उनके लिए भी व्यवस्था की गई है नगर पालिका कर्मचारी सोनू एवं कमल जी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है यह कार्य जारी रहेगा.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment