सिवनी- जिले के कुरई वन परिछेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलापुर में गत 19 जनवरी की रात खेत मे सुरक्षा हेतु लगाए बिजली के तार के करंट से एक वयस्क तेदुएं की मौत हो गई।
वन विभाग द्वारा करेंट बिछाने वाले किसान राजकुमार पिता रामसिंह भलावी को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि वयस्क तेदुएं के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।