इंदौर . सीबीआई ने शुक्रवार को कोल घोटाले में निजी कंपनी के ऑफिस और डायरेक्टर के ठिकानों पर छापे मारे। कार्रवाई के लिए सीबीआई के 10 से ज्यादा अधिकारी इंदौर आए हैं। कार्रवाई देर रात तक जारी रही। टीम ने शुभम इंटरप्राइजेस और साकेत कोक एंड कोल कंपनी के डायरेक्टर व उज्जैन निवासी नरेंद्र प्रजापति के ऑफिस सहित प्रदेशभर में 40 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी।
– मुख्य रूप से इंदौर, उज्जैन, भोपाल व अन्य शहरों में छापे मारे गए। सीबीआई ने नवंबर 2017 में ही बैंकों के आवेदन पर कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
– आरोप है कि कंपनी और डायरेक्टर प्रजापति ने फर्जी क्रेडिट दिखाते हुए बैंकों से 10 करोड़ से ज्यादा का लोन लिया था। बाद में पता चला लोन की राशि दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई।
– मामले में बैंकों के कुछ अधिकारी के साथ प्रजापति व सर्वेश चंडक को आरोपी बनाया है। इंदौर में कार्रवाई एमआर-10 के पास, भोपाल में टीटी नगर और उज्जैन में नलिया बाखल क्षेत्र में की गई।