सिवनी नगरपालिका की भ्रष्ट और लापरवाह व्यवस्था के विरोध में AAP निकालेगी दण्डवत यात्रा

SHUBHAM SHARMA
4 Min Read

सिवनी। नगरपालिका सिवनी के गरीब ,मिडिल क्लास आमजनों के  आवेदन निवेदन  इन दिनो भ्रस्ट व्यवस्था के चलते कूड़ेदान में जाते हो कहां जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं । एक ओर  प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को उनकी क़िस्त के चक्कर काटते काटते साल बीत रहे गरीब आप के कार्यकर्ताओं के पास  न्याय की आस में पहुँचते है ।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

अंग्रेजों के शासनकाल की तरह नगरपालिका सिवनी का आलम है जहाँ कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों को कोई फर्क ही नही पड़ता आमजन बार बार आवेदन निवेदन से शरमा जायें पर जनता की सेवा के लिए नियुक्त हजारों में तनख्वाह लेने वाले इन सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों पर कोई फर्क ही नही पड़ता नियम कानून के पालन का बोध करवाया यदि तो पूरी नेतागिरी बतलाने से भी पीछे नही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोडों की लागत से कंडीपार में निर्माणाधीन भवन खण्डर में तब्दील हो गए। नगरपालिका प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से चेताने के बाबजूद सो रहा है ।गरीब घर मिलने का सपना सजोये इंतजार कर रहा है ।शहर के अधिकांश वार्डो में अभी से पानी की समस्या विकराल होने लगी है विभिन्न वार्डो से हजारों लोगों के मय हस्ताक्षर आवेदन के बाबजूद नगरपालिका के अधिकारी आल इज बेल का पहाड़ा उच्च अधिकारियों को सुनाते है।

तेल की केनो में बच्चें बूढ़े युवा माताएं बहने  पानी भरते नजर आ रही। साफ सफाई कूड़ों का ढ़ेर गन्दी नालियों की सड़ांध से नागरिक परेशान है जलावार्धन योजना हो या मॉडल रोड शहर के चौक चौराहों के सिंग्नल महीनों से बंद पड़े है ।गरीबों के अतिक्रमण बिनप्रिया से हटाए जा रहे लेकिन वही दूसरी ओर भाजपा काँग्रेस के गठबंधन के आगे रसूखदारों को कोई चिंता नही । 

सिवनी पुलिस अधीक्षक से उगली में दर्ज मामले की सूक्ष्मता से जाँच करने हेतु किया गया निवेदन(Opens in a new browser tab)

ज्ञापन हो? आवेदन हो ?या निवेदन हो? अब जनता उनका जबाब जानना चाहती है परंतु कोई प्रतिउत्तर नही दिए जा रहे सूचना अधिकार के विशेषज्ञ बतला रहे की भाजपा की सरकार में सूचना का अधिकार की भी धज्जियाँ उड़ाई जा रही । जिले के अधिकाँश विभाग के अधिकारी उससे बचने का तत्कालीक रास्ता  निकाल गुमराह कर रहे है ।

अंडे को आहार में शामिल ना करने का निवेदन : जैन समाज(Opens in a new browser tab)

जिसे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सीरियस लिया है लोकतांत्रिक मूल्यों आमजन के अधिकारों की जो धज्जियाँ उड़ रही है वह चिंतनीय है सरकारी कर्मचारियों को अपने दायित्व के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया को सहन नही किया जा सकता।

ऐसी ही नागरिकों की जनसमस्याओं को लेकर आम आदमीपार्टी सिवनी इकाई का हल्ला बोल दण्डवत यात्रा 01 मार्च को 2 बजे गांधी वार्ड से कलेक्टर परिसर तक निकाली जाएगी जिसका नेतृव सिवनी के मशहूर समाजसेवी जिन्होंने सिवनी की व्यवस्था बदलने का वीणा अपने कंधों पर लिया है गोविंद श्रीवास उर्फ भैया सरकार के नेतृव में स्थानीय निवासियों संग अपनी प्रमुख माँगो को लेकर निकालेंगे।

2021 तक केंद्र की नई योजनाओं पर रोक, आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जारी रहेगी(Opens in a new browser tab)

उक्त जानकारी आप की ओर से जारी प्रेस  विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने दी है। गोविंद श्रीवास उर्फ भैया सरकार ने नागरिकों से दण्डवत यात्रा में शामिल होकर सफल  बनाने व जनप्रतिनिधियों नगरपालिका के कर्मचारी अधिकारीयों को आइना दिखाने सहयोग की बात कही है।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *