सिवनी – लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई 19 को शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज सिवनी में प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी । उम्मीदवार विधानसभावार 15-15 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेंगे | जिसके लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप -18 एवं प्रारूप -19 में जिला निर्वाचन कार्यालय सिवनी से प्राप्त किये जा सकते है।
यहाँ केवल एवं से हुए मतदान की गिनती होगी , बैलेट पेपर से हुए मतदान को आरओ मंडला और बालाघाट को भेज दिया गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशों पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। और सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग में एजेंट तैनात किये जाने वाले फॉर्म दे दिए गए है।
गणना अभिकर्ताओं के पास जारी करने हेतु विधानसभा क्षेत्र-114 बरघाट एवं 115 सिवनी के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री कामेश्वर चौबे को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। अत: विधानसभा क्षेत्र -114 बरघाट एवं 115 सिवनी में नियुक्त किये जाने वाले प्रत्येक गणना अभिकर्ताओं की दो-दो फोटो सहित निर्धारित प्ररूप में आवेदन सहायक रिटर्निग आफिसर सिवनी के कार्यालय में 17 मई 2019 तक अनिवार्य रूप से जमा करने हेतु ताकि समयावधि में गणना अभिकर्ताओं के निर्धारित पास जारी किया जा सके।