सिवनी-आज दिनांक 24 फरवरी दिन शनिवार को एकता कॉलोनी की मुख्य मार्ग की दो पुलिया का निर्माण कराया गया जिसे वार्ड पार्षद एवं वहां के गणमान्य नागरिकों के धन संग्रह कर पुलिया का निर्माण कराया गया वार्ड पार्षद के साथ एकता कॉलोनी के वासी जिसमें मुफद्दल भाई हसीम भाई नासिर भाई महेंद्र टेलर मोहम्मद ट्रेलर एवं लोगों के सहयोग से जो पुलिया का निर्माण कराया गया उसकी शिकायत नगर पालिका को कई बार पत्रों एवं समाचार के माध्यम से की जा चुकी थी,
Home » सिवनी »
खुद के व्यय पर करवा लिया पुलिया निर्माण

By: SHUBHAM SHARMA
On: Saturday, February 24, 2018 7:33 PM