सिवनी- मध्यप्रदेश में सत्ता में पुनः काबिज होने के सपने व दावे कर रही कांग्रेस के जिला स्तर की महिला कांग्रेस से जुड़ी नेता अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बरघाट मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इतने व्यस्त रहे है कि वो वह जिले को अलग तरह की पहचान देने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद विमला वर्मा को भूल गई।
ज्ञात हो महिला दिवस पर ऐसी महिलाओ का देश भर में संम्मान किया गया जिनके द्वारा राजनीति,समाजिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया हो,
बुआ जी के नाम सारे देश व प्रदेश में ख्याति प्राप्त इस नेत्री को अनदेखा कर कांग्रेस ने फिर साबित किया कि वो अपने पूर्व कालीन नेताओ की कितनी कन्द्र करते है,
इस मामले पर जब जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता कहार के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो नम्बर बताता रहा।