केवलारी-डॉ सुनीलम 10 मार्च को किसान आंदोलन का समर्थन हेतु खैरा पलारी (केवलारी)आएंगे
केवलारी-खैरापलारी आज दिनांक 8-3- 2018 दिन गुरुवार को पलारी चौराहा पर विगत 8 दिनों से चल रहे जिला स्तरीय किसान आंदोलन में भूख हड़ताल पर बैठे श्री राजेश सोलंकी उम्र 42 वर्ष, शुभम पटेल उम्र 23 वर्ष ,बलवंत डेहरिया उम्र 45 वर्ष, की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है उनकी इस बिगड़ती हालत का समाचार जैसे ही क्षेत्र के किसानों एवं मजदूरों तक पहुंच रही है, आंदोलन स्थल पर समर्थन देने वालों का तांता लगा हुआ है।आज आंदोलन स्थल पर लगभग 500 से 700 किसान एवं मजदूरों की उपस्थिति में किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रविदत्त जी एवं अन्नदाता किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर श्रीवास्तव एवं दिलीप उपवंशी जिला उपाध्यक्ष बालाघाट, भागीरथ दुबे ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी, संजय एवं सभी अन्नदाता किसान संगठन के अलावा आदिवासी नेता शोभाराम भलावी ने मौके पर पहुंचकर सभी ने अपने उद्बोधन में क्रमशः किसान मजदूरों को संगठित होने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि किसानों की जायज मांग है हम इसका पुरजोर समर्थन करते हैं किसानों के ऊपर आई आपदा विपदा में सरकार और सरकार के तंत्र की निष्क्रियता पर भी प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं साथ ही किसानों को दी जाने वाली राहत राशि को ऊंट के मुंह में जीरा निरूपित करते हुए आंदोलन को परिणाम तक पहुंचाने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि राहत राशि एवं बीमा राशि देने में हो रहे विलंब को सरकार की निष्क्रियता निरूपित किया साथ ही आंदोलन स्थल पर यह भी चर्चा जोरों पर रही कि किसान संघर्ष समिति के अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुनीलम जो कि किसान मुक्ति संगठन एवं अन्य संगठन के साथ मिलकर हर मंच पर किसानों के दुख दर्द एवं पीड़ाओं को उठाते चले आ रहे हैं आगामी दिनांक 10-03-2018 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे आंदोलन स्थल पर पहुंच रहे हैं उनके साथ किसान संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता आराधना भार्गव तथा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर राज कुमार सनोडिया भी पहुंच रहे हैं।आज कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले प्रमुख सम्मानीय कृषकों में क्रमशः श्री राम भरोस पटेल, श्री बोधसिंह जी पटेल, डॉ मिश्रीलाल, कृष्ण कुमार जी डेहरिया, डॉक्टर प्रमोद राय,श्री इन्द्रसेन जी ठाकुर,पप्पू खेमका, शशिकांत खेमका,श्री बराती लाल जी ठाकुर,श्री जीत सिंह बघेल, श्री अन्नीलाल जी ठाकुर, जगदीश ठाकुर, श्री प्रदीप पटेल, श्री तुलसीराम ठाकुर,श्री धनसिंह जी ठाकुर सहित 500 से 700 किसानों ने जय कारा के नारे के साथ आंदोलन स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए कृषक मित्रों का उत्साहवर्धन किया तथा तत्काल ही परिणाम मूलक परिणाम आने का इंतजार करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया।
10 मार्च को डा. सुनीलम का केवलारी आगमन
WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
Leave a comment
Leave a comment