सिवनी – अशासकीय शैक्षणिक संगठन सिवनी की 5 अगस्त को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं को आने वाली कठिनाईयों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के दौरान 7 अगस्त को 16 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जावेगा। संगठन द्वारा अपनी मांगो को लेकर किसी प्रकार से ऐसा कार्य नही किया जा रहा जिससे प्रशासन को बाधा उत्पन्न हो और ना ही बंद का आव्हान किया जाये इस तिथी में सभी शैक्षणिक संस्थायें प्रतिदिन की भांति लगाई जावेगी एवं अशैस के सदस्य मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। उक्त बैठक में डॉ.केके चतुर्वेदी,आरपी रघुवंशी,अखिलेश तिवारी,संतोष चौबे,वायएस राणा,वाय ठाकरे, श्री पांडे, सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
वही प्राइवेट स्कूल ऐशोशियन स्कुल बन्द करने के साथ ज्ञापन सोपने की जानकारी सार्वजनिक कर चुका है,पी एस ऐ के सचिव नरेश राजूपत ने बताया कि उनके सघटन से जुड़े सभी स्कुल कल बन्द रहेगे।
कुल मिलाकर देखा जाय तो कल के स्कुल बन्द व खुला रहने के समाचारों से पालक जरूर परेशान है जिनको अभी तक ये जानकारी नही है कि उनके बच्चे जिस स्कुल में पढ़ रहे हे वो बन्द है खुले रहेगे?