सिवनी – लखनादौन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जुगराई के सरपंच- सचिव और सरपंच पति सनिराम की कार्यप्रणाली से ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो रहे हैं शासन की जनहितेषी कल्याणी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देना तो दूर पंचायत सचिव एवं सरपंच पति सनिराम ग्रामीणओ से अभद्रता से पेश आते हैं इस पंचायत में मची अंधेरगर्दी की शिकायत मैं ग्रामीणों ने बताया है कि इस पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति लिए शासकीय प्राथमिक भवन को तोड़ दिया गया सरपंच सचिव के द्वारा शाला भवन को डीसमेंटल की कार्यवाही नहीं कराई गई और शाला भवन में जो ₹200000 लाख की सामग्री निकाली थी जिसे सरपंच सचिव के द्वारा आपस में बांट ली गई ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की है आगे यह भी बताया कि पंचायत सचिव अंजनी मिश्रा एवं सरपंच श्रीमती कलसा बाई की शिकायत कर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को यह भी बताया कि सरपंच कलसा बाई है और सरपंच के पति होने के कारण खुद को ग्राम का सरपंच बताते है और सरपंची का रोप दिखाते है कलेक्टर साहब से निवेदन किया कि ग्राम पंचायत जुगराई में अन्य ग्रह सामग्री के नाम से कितनी राशि प्राप्त की गई है उसकी सूक्ष्म जांच कराई जाए वर्तमान में उक्त सामग्री ग्राम पंचायत में रखी है या नहीं स्टॉक पंजी में दर्ज है कि नहीं सामग्री खरीदने से पहले ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित किया गया है कि नहीं मध्यप्रदेश सामग्री का पालन किया गया है कि नहीं इसकी जांच कराते हुए दोषी सचिव सरपंच पर कार्रवाई की जाए |
वही सचिव का कहना है कि “”मेरे पास ग्राम सभा से पास भवन तोड़ने के आदेश है”” – अंजनी मिश्रा ग्राम सचिव जुगराई
“” हमारे पास एसडीएम के आदेश है और ग्राम सभा से पास आदेश है मगर हम आपको आदेश नही दिखेंगे “”सरपंच पति सनिराम ग्राम जुगराई