Home » सिवनी » सिवनी में 31 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड: सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों में बरत रहे थे लापरवाही

सिवनी में 31 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड: सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों में बरत रहे थे लापरवाही

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, February 19, 2025 6:36 PM

Seoni Collector Sanskriti Jain
Seoni Collector Sanskriti Jain | सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन
Google News
Follow Us

सिवनी: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री संस्कृति जैन (Seoni Collector Sanskriti Jain) ने सी.एम. हेल्पलाईन में अधिक समय से लंबित तथा लेवल आफिसर द्वारा शिकायतों को नियमित अडेंट नहीं किया जाना एवं लेबल अधिकारी द्वारा बिना निराकरण दर्ज कर अनिराकृत शिकायतें (Not Attending) शिकायतें अगले लेबल पर पहुंचना जैसी लापरवाही पाए जाने पर कुल 31 लेवल ऑफिसर पर प्रति शिकायत राशि रु. 100/- के मान से 6700 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित करने के आदेश जारी किए हैं।

जिसमें श्री प्रदीप सनोडिया कनिष्ठ अभियंता पर 100 रूपये, श्री मोरिस नाथ उपसंचालक कृषि पर 100 रूपये, श्री रविन्द्र ताराम जिला प्रबंधक पर 100 रूपये, श्री वी के उइके एक्जिकेटिव इंजीनियर पर 100 रूपये, श्रीमति पूर्व तिवारी पीओ डुडा पर 100 रूपये, श्री अनुराग रावल मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर 700 रूपये, सुश्री रेखा देशमुख मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर 100 रूपये, श्री जयकिशन शर्मा सब इंजीनियर पर 100 रूपये, डॉ. ज्योतिबाला जैन पशु चिकित्सा अधिकारी पर 100 रूपये, श्रीमती राजश्री मेश्राम सीडीपीओ पर 100 रूपये, श्री अमृत लाल धुर्वे तहसीलदार पर 500 रूपये, श्री बिसन सिंह अनुविभागीय अधिकारी पर 400 रूपये, श्रीमती मीना दशरिये तहसीदार पर 200 रूपये, श्री आर के हनुमंते कार्यपालन यंत्री पर 100 रूपये,

इसके साथ ही डॉ. अमृत लाकरा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पर 500 रूपये, डॉ. विनोद कुमार नावकर सिविल सर्जन पर 300 रूपये, डॉ. राजेन्द्र कुमार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पर 100 रूपये, श्रीमती सोनू तिवारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर 100 रूपये, डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर 100 रूपये,श्री पीयुष गौतम परिक्षेत्र अधिकारी पर 300 रूपये, श्री शरद कुमार जोशी उप अंचल प्रबंधक पर 100 रूपये, श्री विकास राठौर क्लस्टर हैड पर 100 रूपये, श्री आनंद सुमन डिप्टी जोनल मैनेजर पर 600 रूपये, श्री मनौज जैन असिस्टेंड जनरल मैनेजर पर 900 रूपये

इनके अलावा श्री आशु गर्ग सर्किल हैड पर 100 रूपये, री शैलेन्द्र सिंह बोहरा फील्ड जनरल मैनेजर पर 100 रूपये, श्री एस एल सोनार्थी मुख्य प्रबंधक पर 200 रूपये, श्री विवेक बंसल व्ही पी पर 100 रूपये, श्री प्रवीण कुमार दिसोरिया अग्रणी शाखा प्रबंधक पर 100 रूपये, श्री एस एस कुमरे डी ई ओ पर 100 रूपये, श्री बी डी वरकड़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर 100 रूपये अर्थदण्ड किया गया है। आदेशानुसार अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला सिवनी खाते में जमा करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment