Home » सिवनी » सहकारी कर्मचारी आज भीख मांगकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

सहकारी कर्मचारी आज भीख मांगकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सहकारी कर्मचारी कचहरी चौक सिवनी में कर रहे है, कलम बंद-ताला बंद हड़ताल…

सिवनी : सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सहकारी कर्मचारी कचहरी चौक सिवनी पर कलम बंद-ताला बंद हड़ताल कर रहा है। हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को कर्मचारियों ने मुंडन करवाकर सरकार के विरोध प्रदर्शन किया। इस हड़ताल में जिले भर के जिला सहकारी समिति के प्रबंधक व आपरेटर शामिल हैं। इन सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र में कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि शासन को बीते पखवाड़े में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें मांगों के लिए बीते वर्षों से संगठन द्वारा बार-बार शासन प्रशासन से मांग करता आ रहा है लेकिन हर बार आश्वासन ही मिल रहा है। पूर्व में दिए ज्ञापन के आधार पर 07 दिनों में आदेश किया जाना था, लेकिन शासन स्तर पर ज्ञापन को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसी कारण संगठन को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होना पड़ रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अब हम बैठ गए हैं अब जब तक निराकरण नहीं हो जाता तब तक प्रदेश के सभी सहकारी समिति के कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा।

*निराकरण होगा तभी हड़ताल खत्म होगी*

सहकारी कर्मचारी संघ सिवनी के जिला अध्यक्ष बंशी ठाकुर ने कहा कि संगठन बीते वर्षों से शासन से आस लगाए हुए बैठा था। बार-बार जो आश्वासन मिल रहे थे। उससे उम्मीद बन रही थी कि शासन आज नहीं तो कल हमारी मांगों को सुनेगा। आशा करते करते थक गए। हम सोच रहे थे कि अन्य संगठनों की तरह हमारी भी समस्याएं हल होंगी। लेकिन सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलता अब तो शासन को निराकरण करना होगा तभी हड़ताल खत्म होगी।

*भीख मांगकर आज दर्ज कराएंगे विरोध प्रदर्शन* सहकारी कर्मचारी संघ सिवनी के जिला अध्यक्ष बंशी ठाकुर ने बताया कि सभी कर्मचारी बाजारों में और राहगीरों से जाकर भीख मांगकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे,क्योंकि सरकार द्वारा आज दिनांक तक हमारी कोई भी मांग पर अमल नहीं किया जा रहा है।

*27 से भूख हड़ताल और 4 मार्च से अन्न त्याग*

संगठन के कर्मचारियों ने बताया कि अनिश्चितकालीन कलमबंद व तालाबंदी के बाद भी ध्यान नहीं दिए जाने पर आंदोलन के दौरान भीख मांगना, मुंडन संस्कार,कराया जाएगा। आंदोलन का क्रम यहीं नहीं रुकेगा 27फरवरी से जिला स्तर पर भूख हड़ताल जारी की जाएगी। इतने पर भी मांगे नहीं मानी गई तो 04 मार्च से जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर अन्न त्याग आंदोलन किया जाएगा।

*हड़ताल से ये कार्य हो रहे प्रभावित*

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य पूरी तरह से ठप हो गए।

केंद्रों पर गेहूं और चना के पंजीयन का कार्य रुक गया।

भावांतर योजना के पंजीयन और भुगतान के कार्य रुक रहे।

सहकारी बैंक के ऋण वसूली से संबंधित कार्य रुक गए।

किसानों की रबी मौसम की फसल के लिए खाद वितरण रुका।

समिति द्वारा किए जाने वाले बैंकिंग कार्य हो रहे प्रभावित।

कर्मचारियों की पांच सूत्रीय प्रमुख मांगें

सहकारी समिति कर्मचारियों के लिए जिला कैडर,वेतनमान व स्थानांतरण के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं।

समिति के कार्यरत नियुक्त विक्रेता को एक विक्रेता को दो उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए आदेश जारी किए जाएं।

समिति के कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सेवा नियम में लिपिक वर्ग में रखने के लिए सेवा नियम में संशोधन किया जाए।

डीएमआर खाते जिला सहकारी बैंक शाखाओं में खाते खोले गए या खोले जाने है उन पर तत्काल रोक लगाई जाए।

आयुक्त और उपायुक्त द्वारा स्तर पर 58बी निरस्त करने और निगम से कटौत्रा राशि दिलाई जाए।

*बंशी ठाकुर*
(जिला अध्यक्ष)
जिला सहकारी संघ सिवनी

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook