सिवनी-कलेक्टर गोपालचंद्र डांड के सरकारी निवास पर आज 2 मार्च होली पर्व के अवसर पर ढोल बाजो के साथ आम नागरिकों ,शासकीय कर्मियों ने पर्व की एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर एस डी एम हर्ष सिंह, ई ई पी डब्लू डी जिलेसिह बघेल,सी एम ओ
नपा सिवनी नवनीत पांडेय ,स्टेनो कलेक्टर विनोद बेस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।