CBSE BOARD RESULT: सिवनी केंद्रीय विद्यालय की धनुश्री ने पाया 12वीं में पहला स्थान, 10वीं में प्रथम स्थान पर रहे यशवर्धन

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
3 Min Read
CBSE BOARD RESULT: सिवनी केंद्रीय विद्यालय की Dhanushree Chauhan ने पाया 12वीं में पहला स्थान, 10वीं में प्रथम स्थान पर रहे Yashvardhan

सिवनी। CBSE BOARD 10th, 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE BOARD) ने बीते दिन शुक्रवार को बोर्ड की दसवीं व बारहवीं (Class 10th & 12th Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 10 एवं 12 के जारी हुए रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय सिवनी के कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वजनों और शिक्षकों का गौरब को अत्यधिक बढ़ा दिया है।

केंद्रीय विद्यालय सिवनी की कक्षा 12वीं में 90 में से 89 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। और कक्षा 10वीं में छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा पास की है, इनमे 39 छात्रों ने 75 से 90 प्रतिशत तक अंक हासिल किये है। 38 छात्रों को 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

कक्षा में धनुश्री चौहान ने 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम

केन्द्रीय विद्यालय सिवनी में कक्षा 12वीं की धनुश्री चौहान (Dhanushree Chauhan) ने 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, आर्यस बजाज (Aaryas Bajaj) ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और शताक्षी दुबे (Satakshi Dubey) ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर अभिज्ञान राहंगडाले (Abhigyaan Rahangdale) 93.6, पांचवे स्थान पर निमित्त बघेल (Nimitt Baghel) 93.6, छटवें स्थान पर ओम साहू (Om Sahu) 93.2, सातवें स्थान पर कुणाल अग्रवाल (Kunal Agrawal) 92, आठवें स्थान पर साक्षी बैस (Sakshi Bais) 91.8, नवमें स्थान पर आस्था भगत (Aastha Bhagat) 90.4 और दसवें स्थान पर सिम्मी जैन (Simmi Jain) को 90 प्रतिशत अंक मिले हैं।

यशवर्धन मरकाम 97.8 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे

कक्षा दसवीं में 107 छात्रों में से 101 छात्र सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम 94.39 प्रतिशत रहा है। तीन छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 14 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। यशवर्धन मरकाम 97.8 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों में क्रमशः यशवर्धन मरकाम 97.8 प्रतिशत, रोहन ठाकुर 97.2, प्रत्यूष बागड़े 95.4, सौम्या डेहरिया 94.6, डाली राहंगडाले 94.4, अनुष्का ठाकुर 93.8, स्मिता सनोडिया 93.4, स्पर्श विश्वकर्मा 92, सलोनी सनोडिया 91.8, अनन्य ठाकरे 91. 6, जय बघेल 91.2, आदित्य मिश्रा 90.4, अभिषेक तिवारी 90.2 शामिल हैं।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *