सिवनी जिले में काजू उत्पादन की असीमित संभावनाएं
निदेशक काजू एवं कोको विकास निदेशालय कोच्चि केरल डा. व्यंकटेश द्वारा काजू उत्पादक किसानों से भेंट ।
सिवनी । घंसौर विकासखंड में काजू उत्पादन की अपार संभावनाओं को देखते हुए गत कुछ वर्षों पूर्व से काजू के 450 पौधे 30 किसानों को उपलब्ध कराए जाकर उद्यानिकी विभाग के सहयोग से काजू उत्पादन प्रारंभ हुआ है ।
जिले में काजू उत्पादन क्षेत्र विस्तार के मद्देनजर निदेशक काजू एवं कोको विकास निदेशालय कोच्चि केरल के डा. व्यंकटेश द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2019 विकासखंड घन्सोर की मृदा जलवायु तापमान की जानकारी ली गयी।
ग्राम पनारझिर में पूर्व में रोपित हुये काजू पौधों का अवलोकन किया एवं संबंधित किसानों से काजू उत्पादन के संबंध में चर्चा की तथा काजू उत्पादन में ध्यान रखने योग्य बारीकियों से अवगत कराया गया । इस दौरान विभाग के सहायक संचालक श्रीमती नीलम पाटील एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।