आयुष विभाग सिवनी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मानस भवन में लगाया गया निशुल्क दवा वितरण शिविर
सिवनी : आए दिन कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरे समाचार के माध्यम से प्राप्त हो रही है,जिसे लेकर जनता में काफी तनाव पूर्ण माहौल फैला हुआ है.
जिसे देखते हुए आयुष विभाग जिला सिवनी व आयुष/होम्योपैथी के डॉक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण, फ्लू आदि से बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाई व होमियोपैथी मेडिसिन आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय जिला कलेक्टर महोदय श्री प्रवीण सिंह का सहयोग रहा साथ ही जिला आयुष अधिकारी डॉ यशवंत माथुर व आयुष विभाग के डॉक्टर्स की टीम जिसमे डॉ गजेंद्र डहरवाल, डॉ भूपेंद्र मिश्रा, डॉ नितिन कतरे,डॉ अशवनी भलावी,डॉ विपिन शिवस्त्री, डॉ विक्रम परते, डॉ वीरेंद्र वाडीवा,डॉ नरेंद्र ठाकुर,डॉ सांदीपनि, डॉ एन के सनोडिया इनके द्वारा शिविर में सेवाय दी गई,उक्त शिविर में लगभग 2000 लोगो द्वारा निशुल्क दवा का लाभ प्राप्त किया गया।