सिवनी : भैरोगंज प्रीमियर लीग बीपीएल सीजन 3 के आज दिनाक को वेटरन्स के 2 सेमीफाइनल मैच नाइट राइडर्स ओर गजानन्द GSC के बीच ओर दूसरा सेमीफाइनल राजपुताना ओर लॉयन लखनादौन के बीच खेला गया.
जिसमें पहले सेमि में कप्तान ओर इस टीम के मालिक अजय मिश्रा की टीम नाइट राइडर्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया जिसके मेंन ऑफ द मैच उत्तम बने ,और GSC को वापस भेजा, ओर दूसरे सेमि मुकाबले में लॉयन लखनादौन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई जिसके मैन ऑफ द मैच कप्तान बलधर बने.
जिसे BPL के इस आयोजन में आज के अतिथि अनिल जायसवाल जी ओर इस आयोजन के आयोजक अरुण ठाकुर जी ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
BPL 3 के सचिव जयराज ठाकुर ने बताया कि कल ओपन वर्ग के सुपर सिक्स के मैच खेले जाएंगे जो कि देव क्लब ओर SEONI बॉयज ओर राजेन्द्र 11 के मध्य 10 बजे से होंगे।
मीडिया प्रभारी बंटू ठाकुर ने बताया कि BPL 3 भैरोगंज प्रीमयर लीग जिले का सबसे बड़ा इनामी राशि और पुरुष्कार का पहला टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है ।जिसमे प्रथम इनाम 1लाख 5 हजार रुपये ओर दूसरा इनाम 41 हजार रुपये ओर इस टूर्नामेंट की विशेषता “मैन ऑफ द सीरीज” जो कि 2 wheelr bike दी जाएगी जो कि स्व श्री जय सनोडिया जी की स्मृति में उनके भाई बबला सनोडिया जी प्रदान करेंगे।
BPL3 संमिति । मीडिया प्रभारी बंटू ठाकुर
अध्यक्ष : राज गोस्वामी