प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भविउज्वल सेवा समिति के द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन 10 जनवरी दिन बुधवार को आयोजित किया गया है जिसमे बड़ी संख्या में रक्त दाता स्वेक्षा से रक्त दान करेंगे।भविउज्वल सेवा समिति एक समाज सेवी संस्था है जो हर साल रक्त दान शिविर लगाकर ब्लड कलेक्शन कर जिला चिकित्सालय में जमा किया जाता है ताकि जरुरत मंद को समय पर ब्लड मिल सके।इस कार्यक्रम में जो भी स्वेक्षा से रक्त दान करना चाहता हो वह इन मोबाइल नंबरों परसम्पर्क कर सकते है ।8819006705,9424629656 इस सामाजिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक रक्त दान कर किसी बीमार जिसे रक्त की आवश्यकता हो उसको नया जीवन देने में मदद का सकते है।
भावी उज्वल सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर 10 जनवरी को
- Advertisement -
- Advertisement -
Recent Comments