सिवनी । पुलिस के द्वारा की जा रही गश्ती के दौरान एक बाईक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि किंदरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम धूमामाल में जब पुलिस के द्वारा गश्त की जा रही थी उसी दौरान बाईक क्रमाँक एमपी 20 ईई 3116 के चालक को संदेह के आधार पर रोक लिया गया। बाईक चालक से जब उसके वाहन के कागजात माँगे गये तब वह आवश्यक कागजात पेश नहीं कर पाया।
पुलिस की पूछताछ में बाईक चालक ने अपना नाम ग्राम धूमामाल निवासी प्रदीप (25) पिता राजेश उदय बताया। पुलिस के द्वारा जब प्रदीप के साथ कड़ाई से पूछताछ की गयी तब उसने उक्त बाईक को जबलपुर से चोरी करना कुबूल कर लिया। उक्त कार्यवाही एएसआई भूरा सिंह चंद्रवंशी एवं आरक्षक हरि सिंह ठाकुर के द्वारा की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी को लखनादौन जेल भेज दिया गया है।