सिवनी। जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कोतवाली सिवनी पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 069 ग्राम अवैध गांजा, एक्टिवा स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद नशे की कीमत करीब 30 हज़ार रुपये आंकी गई है।
पुलिस की जाल में फंसा तस्कर
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन पर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर बामनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कटंगी रोड ब्रिज के पास रेलवे स्टेशन रोड सिवनी में दबिश दी और आरोपी विदेश उर्फ प्रदीप मानाठाकुर (42 वर्ष), निवासी कुचबुंदिया मोहल्ला गंज वार्ड सिवनी को पकड़ लिया। जब पुलिस ने जांच की तो आरोपी की ग्रे-काले रंग की एक्टिवा (MP22Z.C7240) की डिक्की से गांजा बरामद हुआ। आरोपी के पास मादक पदार्थ रखने का कोई दस्तावेज नहीं था।
मामला दर्ज, नेटवर्क की पड़ताल जारी
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली सिवनी में धारा 8/20 NDPS एक्ट और 49.3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसके लिए काम करता था और इसके पीछे किस तरह का नेटवर्क सक्रिय है।
पुलिस की सख्ती से तस्करों में खौफ
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिवनी पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नजर बनाए हुए है और सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करेगी।
पुलिस टीम को बधाई
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी किशोर बामनकर, सउनि दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. बोगेश राजपूत, शेखर बघेल, अमर उइके, परवेज सिद्दीकी, आरक्षक अमित रघुवंशी, सुधीर डेहरिया, प्रतीक बघेल, सिद्धार्थ दुबे, पकज सोलंकी, और मजहर कुरैशी का विशेष योगदान रहा।

