Home » सिवनी » सिवनी: पुलिसकर्मी पर फायरिंग से हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की हुई थी मौत; कुख्यात बदमाश भिंड पुलिस की गिरफ्त में

सिवनी: पुलिसकर्मी पर फायरिंग से हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की हुई थी मौत; कुख्यात बदमाश भिंड पुलिस की गिरफ्त में

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, March 20, 2025 1:07 AM

Head Constable Rakesh Thakur
Seoni: पुलिसकर्मी पर फायरिंग से Head Constable Rakesh Thakur की हुई थी मौत; कुख्यात बदमाश भिंड पुलिस की गिरफ्त में
Google News
Follow Us

सिवनी, भिण्ड। मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिवनी जिले में हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर और अपने चाचा की हत्या के साथ ही पत्नी की हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामलों में फरार कुख्यात अपराधी रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 65,000 रुपये से अधिक का इनाम घोषित था।

गोहद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिण्ड जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहद थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी को धर-दबोचा। पुलिस ने इस कार्रवाई में कई थानों की संयुक्त टीम की मदद ली।

इस संबंध में एसपी भिण्ड डॉ. असित यादव ने बताया कि रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम उर्फ सरदार, भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव का रहने वाला है। वह वर्ष 2023 से हत्या, लूट, हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में फरार चल रहा था। भिण्ड के साथ-साथ मुरैना, ग्वालियर और दतिया जिलों में भी उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

19 जनवरी 2024 की यह खबर भी पढ़ें : सिवनी: पुलिसकर्मी पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की मौत

हत्या और अपराधों की लंबी फेहरिस्त

आरोपी रामनरेश गुर्जर का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है। पुलिस के अनुसार—

  • 22 मई 2023 को भिण्ड जिले के सिरसौद गांव में अपने चाचा जवान सिंह की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
  • नवंबर 2022 में ग्वालियर में अपनी पत्नी को करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गई। इस मामले में भी वह फरार था।
  • सिवनी-मंडला क्षेत्र में अपनी गैंग बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था।
  • जनवरी 2024 को सिवनी में एक चोरी की घटना को ट्रेस करने के दौरान जब पुलिस ने जबलपुर-नागपुर हाईवे पर उसकी गाड़ी रोकी, तो उसने हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

मंगलवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस लगातार इस अपराधी की तलाश में थी। आखिरकार, मंगलवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि रामनरेश गुर्जर गोहद क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई जारी

भिण्ड पुलिस के अनुसार, रामनरेश गुर्जर से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से कई और संगीन मामलों का खुलासा हो सकता है।

इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और आम जनता ने राहत की सांस ली है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment