डाँ. श्रीमति वंदना जनक तिवारी,श्रीमति सरिता यादव,एडवोकेट अखिलेश यादव,डाँ. रामकुमार चतुर् tvवेदी, जनक तिवारी,यश”कान्हा”यादव,गौरव बिसेन,कल्पित साहू आदि ने आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2018 को शाम मे 6 बजे कुमारी विमला वर्मा “बुआजी”के निवास “गिरधर भवन “जाकर शाल पुष्प गुच्छ भेंट करते हुये उनके स्वास्थ लाभ की कामना कर आज के दिवस की सार्थकता को पूर्ण किया ।बुआजी वर्तमान मे 88 वर्ष की अवस्था मे अस्वस्थता की स्थिति मे हैं।उन्होंने युवावस्था मे समाज सेवा,महाविद्यालय मे निःशुल्क अध्यापन कार्य से प्रारम्भ होकर एक ईमानदार सशक्त क्रियाशील कर्तव्य निष्ठ जनप्रतिनिधि के रूप म.प्र.मंत्री मंडल मे केबिनेट मंत्री तथा केन्द्र सरकार मे केन्द्रीय केबिनेट मंत्री के दायित्वों का वर्षो तक निर्वाह कर सिवनी जिले का प्रतिनिधित्व प्रदान कर देश,प्रदेश सहित सिवनी जिले को सबसे अधिक लाभान्वित किया ।बुआजी को सिवनी जिले के विकास की भगीरथी भी कहा जाता है ।